NEWS

6 साल के निचले स्तर पर लुढ़का सोना - 30 NOV 2015



अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम पिछले 6 साल के निचले स्तर पर लुढ़क गया है। कल कॉमैक्स पर ये 1060 डॉलर के नीचे बंद हुआ। इसका असर घरेलू कारोबार पर भी पड़ा और ये कुछ देर के लिए 25,000 रुपये के भी नीचे तक फिसल गया।

दरअसल डॉलर इंडेक्स 100 के पार चला गया है। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ गई है और इसी का असर घरेलू कारोबार पर पड़ा है। इस हफ्ते सोने में करीब 2 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने के अनुमान से सोने में गिरावट बढ़ रही है।



निफ्टी 7850 के नीचे बंद, सेंसेक्स 49 अंक गिरा

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार की चाल सुस्ती भरी ही रही। बाजार को थोड़ा बहुत ग्लोबल चिंताओं ने परेशान किया। लेकिन एक्सपायरी वाला हफ्ता होने का दबाव भी बाजार पर देखने को मिला। आज काफी उतार-चढ़ाव के साथ बाजार में कारोबार नजर आया है।

शुरुआती कारोबार में बाजार की चाल बेहद ही सुस्त रही थी। लेकिन कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे के दौरान बाजार में गिरावट थोड़ी बढ़ी और फिर से रिकवरी भी देखने को मिली। आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,958 का ऊपरी स्तर छुआ, तो निफ्टी 7,877.5 तक पहुंचने में कामयाब हुआ। हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी ऊपरी स्तरों के आसपास टिक पाने में कामयाब नहीं हो सके। साथ ही आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,747 का निचला स्तर छुआ, तो निफ्टी 7,825.2 तक फिसल गया। इन आंकड़ों पर गौर करने के बाद साफ जाहिर है कि आज बाजार में काफी उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला है।

दिग्गज शेयरों में गिरावट बढ़ने के साथ मिडकैप शेयरों में भी दबाव देखने को मिला है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 13,110 के आसपास बंद हुआ है। दिन के कारोबार में आज निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 13,170 के करीब पहुंचा था। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी है।  बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 11,420 के करीब बंद हुआ है।

एफएमसीजी और मेटल शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव नजर आया है। बीएसई के एफएमसीजी इंडेक्स में 1.2 फीसदी और मेटल इंडेक्स में भी 1.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि कंज्यूमर ड्युरेबल्स, रियल्टी, ऑटो और फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.15 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 0.9 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.7 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.5 की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 17,050 के आसपास बंद हुआ है। दिन के कारोबार में बैंक निफ्टी 16,970 तक फिसल गया था।

अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 49 अंक यानि 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 25,819 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 7.3 अंक की 0.1 फीसदी मामूली गिरावट के साथ 7,849.25 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है।

आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में गेल, हीरो मोटो, जी एंटरटेनमेंट, एशियन पेंट्स, अदानी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, डॉ रेड्डीज और ल्युपिन सबसे ज्यादा 3.5-1.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि हिंडाल्को, वेदांता, टाटा स्टील, आईटीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा और सन फार्मा जैसे दिग्गज शेयर 3.8-1.2 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में स्पाइसजेट, वक्रांगी, गॉडफ्रे फिलिप्स, रेस्पोंसिव इंडस्ट्रीज और पेट्रोनेट एलएनजी सबसे ज्यादा 11.4-6.3 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि ओसीएल इंडिया, मैक्स इंडिया, केपीआईटी टेक, चेन्नई पेट्रो और एबीजी शिपयार्ड जैसे मिडकैप शेयर 5.1-3.4 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में नाल्वा संस, बीएस लिमिटेड, आरती ड्रग्स, लवेबल लॉन्जरे और ताज जीवीके सबसे ज्यादा 20-12.15 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि राम मिनरल्स, अवंति फीड्स, श्री राम अर्बन, अंसल प्रॉपर्टीज और एरो कोटेड जैसे स्मॉलकैप शेयर 11.2-5.4 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं।

सेंसेक्स-निफ्टी सुस्त, मिडकैप शेयरों में तेजी


सुबह के दौरान 0.25 फीसदी तक की बढ़त दिखाने के बाद अब घरेलू बाजारों की चाल सुस्त नजर आ रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में बेहद ही सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है। आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,958 का ऊपरी स्तर छुआ, तो निफ्टी 7,877.5 तक पहुंचने में कामयाब हुआ। हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी ऊपरी स्तरों के आसपास टिक पाने में कामयाब नहीं हो सके।

दिग्गज शेयरों में भले ही सुस्ती का माहौल है, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर 13,140 के स्तर पर पहुंच गया है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 11,450 के बेहद करीब पहुंच गया है।

मेटल और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव नजर आ रहा है। बीएसई के मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑटो, आईटी और फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई के रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑटो, आईटी और फार्मा इंडेक्स में 1-0.5 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 17,080 के आसपास नजर आ रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 14 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 25,883 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 9 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 7,865 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान हीरो मोटो, जी एंटरटेनमेंट, अदानी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, डॉ रेड्डीज, ल्युपिन और बीएचईएल जैसे दिग्गज शेयरों में 3.6-1.2 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि हिंडाल्को, वेदांता, आईटीसी, टाटा स्टील, बैंक ऑफ बड़ौदा और सिप्ला जैसे दिग्गज शेयरों में 3.6-1.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, स्पाइसजेट, रेस्पोंसिव इंडस्ट्रीज, गॉडफ्रे फिलिप्स और प्रेस्टीज एस्टेट सबसे ज्यादा 11-5.5 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में बीएस लिमिटेड, प्रिकॉल, लवेबल लॉन्जरे, एसआरएस और आरती ड्रग्स सबसे ज्यादा 20-7.6 फीसदी तक चढ़े हैं।
Source : Moneycotrol

कमोडिटी बाजार: आज कहां लगाएं दांव


पिछले हफ्ते पेरिस में आतंकी हमले का असर कमोडिटी बाजार पर भी पड़ा है। शेयर बाजारों में गिरावट से सोने में फिर से सेफ हेवेन अपील लौटी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना पिछले 12 दिनों की गिरावट के बाद करीब 1 फीसदी बढ़ गया है। कॉमैक्स पर सोना 1090 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। चांदी में भी तेजी आई है। तुर्की में चल रहे जी-20 देशों के सम्मेलन में भी ये मुद्दा छाए रहने से सोने को सपोर्ट मिला है।

7 महीने के ऊपरी स्तर से डॉलर में भी हल्का दबाव दिखा है। ऐसे में कच्चे तेल को भी सपोर्ट मिला है। सीरिया में आईएसआईएस के ठिकानों पर फ्रांस के हवाई हमले के बाद कच्चे तेल का दाम करीब 1 फीसदी उछल गया है। ब्रेंट का दाम फिर से 45 डॉलर के पास चला गया है। पिछले हफ्ते ये 6 साल के निचले स्तर पर लुढ़क गया था।

हालांकि लंदन मेटल एक्सचेंज पर बेस मेटल्स में दबाव जारी है। कॉपर का दाम पिछले 6 साल के निचले स्तर पर गिर गया है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर 4,800 डॉलर प्रति टन के नीचे है। जापान में मंदी गहराने के डर से भी कॉपर पर दबाव है।

इस बीच सरकार ने पिछले महीने जमाखोरों पर छापेमारी में जब्त दालों को बाजार में उतारना शुरू कर दिया है। पिछले हफ्ते चने में भारी गिरावट आई थी। वहीं दालों की एमएसपी बढ़ने से इसकी खेती में भी अच्छी बढ़त देखी जा रही है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 1 फीसदी की मजबूती के साथ 25,630 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी भी करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ 34,135 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल भी करीब 1.5 फीसदी बढ़कर 2,730 रुपये पर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस में जोरदार तेजी दिख रही है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 161.5 रुपये पर पहुंच गया है।

बेस मेटल्स में सुस्ती का रुझान देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर एल्युमिनियम 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 98.5 रुपये पर नजर आ रहा है, जबकि कॉपर 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 317.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर निकेल 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 628 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड और जिंक की चाल बिल्कुल सपाट नजर आ रही है।

वायदा में एग्री कमोडिटी में एनसीडीईएक्स पर जीरा 0.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 15,220 रुपये के स्तर पर आ गया है। इसके अलावा एनसीडीईएक्स पर सोया तेल करीब 0.7 फीसदी गिरकर 597.2 रुपये के स्तर पर आ गया है।
Source : http://hindi.moneycontrol.com
Missed call @ 8030636293



Daily Commodity Market News Provider 13 Nov 2015

Gold suggests that prices are making lower highs and lows. It is expected to fall down till 25350 levels. On upside, immediate resistance is located at 25920 levels.

Silver
 suggests that prices are trading in strong bearish mode. It has breached lower trend line support levels and moving towards another support of 34100 levels. On upside, immediate resistance is located at 34870 levels.


Crude Oil Prices are making lower highs and lows. It is expected to fall down till 2885
levels. On upside, immediate resistance is located at 2970 levels. Bias is on the downside.

Natural gas suggest that prices trading in parallel trend channel format. It is expected to gain upside till 158.20 levels. Positive divergence on RSI along with positive crossover supports prices are lower levels. Hence, bias is on the upside.

Subscribe us

'

If You Are Not Humble, The Market Will Humiliate You



You better be humble or you will be humiliated soon”.
 “Just like a tree which is laden with fruits bows down, so also a successful investor is he who realizes how little he knows and how much there is to learn”.
Apart from humility, every investor must have three traits, namely, temperament, knowledge and experience.
Out of these three traits, ‘temperament’ is the most important and ‘experience’ comes second, and ‘knowledge’ is not necessary and is ‘overrated”.
There is an Example of the time when Rakesh Jhunjhunwala purchased a massive truckload of HPCL stock. At that time, all the leading analysts and fund managers were bearish about the sector and the stock. Though Rakesh Jhunjhunwala did not have the same in-depth knowledge about HPCL or of the refinery sector as that of the army of analysts and fund manager who tracked it day and night, he had the “courage and temperament” to realize that the bearish trend would end some day and the company would give manifold returns. It is this “courage and temperament” which enabled Rakesh Jhunjhunwala to make billions from stocks while everyone else around him is still counting pennies.
GIVE US MISSED CALL @8030636293
SUBSCRIBE US
Source by rakesh jhunjhunwala

0 comments:

Post a Comment

 

© 2013 Profit Rules. All rights resevered. Profit Rules

Back To Top